उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी, अटल टनल पर्यटकों के लिए बंद..

 शिमला- हिमाचल प्रदेश में उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी तो कई क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी रहा कुल्लू जिला में शिंकुला व रोहतांग सहित कुंजुम व बारालाचा दर्रे में रविवार को हिमपात हुआ, जिसके चलते अटल टनल रोहतांग सैलानियों के लिए बंद कर दी है। हालांकि सुबह के समय पर्यटक फोरव्हील वाहनों में अटल टनल पहुंचे लेकिन अधिक हिमपात होता देख पर्यटकों को सोलंगनाला में ही रोक दिया। वहीं अंजनी महादेव व फातरू में बर्फ के नाममात्र फाहे गिरे लेकिन अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर सहित सिस्सू, कोकसर, ग्रांफू, रोहतांग, राहनीनाला, मढ़ी, ब्यास नाला व गुलाबा में हिमपात हुआ। शाम 3 बजे के बाद अटल टनल के दोनों छोर पर भारी हिमपात होता देख पुलिस ने टनल सैलानियों के लिए बंद कर दी। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने पर्यटकों से आग्रह किया कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों का रुख न करें। पर्यटन स्थलों में हिमपात का क्रम जारी है


Post a Comment