बावा खेल के कच्चा कोट में लंबे समय से चल रहा जुए का अड्डा, मोहल्ला निवासी परेशान..

 जालंधर(विनोद बिंटा)- बस्ती बावा खेल के कच्चा कोट में लंबे समय से जुए का अड्डा चल रहा है। इस अड्डे को चलाने वाली एक महिला है। जिसके लिंक जुआ खेलने वाले शौकीनों से है। यह जुए का अड्डा लंबे समय से चल रहा है। जुए के अड्डे पर जैसे जुआरियों का आना जाना लगा रहता है उस कारण मोहल्ला निवासी परेशान है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस जुए के अड्डे को चलाने वाले महिला को पुलिस की कुछ काली भेंड़ों का संरक्षण प्राप्त है। जिस कारण इस जुए के अड्डे में बढ़ौतरी हो रही है। हालांकि लगातार पीसीआर टीमों की इलाके के चप्पे-चप्पे पर नजर होती है। लेकिन वह भी अपनी आंखे मूंदे बैठे है। सूत्र यह बताते है इस अड्डे पर लाखों रुपयों का रोजाना जुआ होता है। इस अड्डे पर कपूरथला, रामा मंडी, मकसूदां और बस्तीयात क्षेत्र के जुआ खेलने के शौकीन यहां जुआ खेलते है।


Post a Comment