मौसम विभाग अनुसार 27 अप्रैल से 1 मई तक बारिश के आसार..

 नई दिल्ली- अप्रैल माह में बादल, बूंदाबांदी और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में लगातार बदलाव जारी है। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। भारत मौसम विभाग के अनुसार यह सिलसिला कल से 1 मई तक जारी रहने का पूर्वानुमान है। आईएमडी की जानकारी के मुताबिक 27 अप्रैल यानी कल से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा।


27 अप्रैल से एक मई तक हल्की बारिश होने के आसार है। इस बीच 25 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक बुधवार यानी 26 अप्रैल को सुबह का 22 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। आज ​अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा। बुधवार को दिन में बादल छाए रहने की भी संभावना है। 27 से 1 मई तक तापमान में आंशिक बढ़ोतरी के साथ बादल और बारिश होने के आसार है। एक मई को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। 

1 comment

  1. Anonymous
    Very good job