जालंधर(विनोद बिंटा)- कांग्रेस पार्टी और आप पार्टी की और से होने जा रहे लोकसभा उप चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो गई है। कांग्रेस पार्टी से स्वर्गीय संतोख सिंह की पत्नी कर्मजीत कौर और आम आदमी पार्टी की तरफ से सुशील रिंकू का नाम घोषित कर दिया गया है। जिसको लेकर दोनों पार्टियों की तरफ से चुनाव लड़ने की तैयारियां शुरु हो गई है। कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक सुशील रिंकू ने पार्टी छोड़ कर आप का दामन थाम लिया।
लेकिन उनके द्वारा कांग्रेस पार्टी की विधायक की कुर्सी खाली हो गई है। उनकी खाली कुर्सी को देखते हुए कई नेताओं ने अपनी रणनीति शुरु कर दी है। आने वाले दिनों में इन चुनावों में एक बड़ा बदलाव देखने को नजर आएगा। अभी कोई भी अपने पत्ते नही खोलना चाहता।
लेकिन बंद कमरों में यह तैयारियां शुरु हो गई है। वैस्ट हलके की विधायक की कुर्सी को पाने को लेकर हर कोई पूर्व पार्षद या नेता अपना जोर अजमाइश जरुर दिखाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वर्गीय चौधरी संसार चंद के परिवार को भी पार्टी की तरफ से ऑफर आ सकती है। हालांकि कमल चौधरी अपने चचेरे भाई सुशील रिंकू का विरोध करते हुए चुनावों में नजर आते है। लेकिन उन्होंने ने भी आम आदमी पार्टी का दामन कुछ समय पहले थाम लिया था। सुशील रिंकू का कांग्रेस छोड़ कर आप में शामिल होना जिस कारण कमल चौधरी भी अपने साथियों सहित कांग्रेस में जा सकते है। उधर इलाके में इस बात की भी चर्चा फैली हुई है कि पूर्व विधायक सुशील रिंकू से सताए हुए जिन नेताओं ने कांग्रेस पार्टी छोड़ कर आप ज्वाइन की थी।
उन लोगों में भी बदलाव आ सकता है। अगर ऐसा हुआ तो कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार कर्मजीत कौर और मजबूत हो जाएंगे। उधर आप के प्रत्याक्षी सुशील रिंकू ने भी अपने इलाके में चुनाव को लेकर अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। आज आप पार्टी जॉइन करने वालों में सुशील रिंकू की पत्नी सुनीता रिंकू, वरिष्ठ नेता और पार्षद हरजिन्द्र लाड्डा, पार्षद लखबीर बाजवा का बेटा, पंजाब खादी बोर्ड के चेयरमैन मेजर सिंह की पत्नी मेजर अमनदीप कौर, बबीता वर्मा, मनजीत टीटू, गीता रानी, जालंधर सैंट्रल हल्के से राधिका पाठक, बब्बी चड्डा, पार्षद चुनाव लड़ चुके पवन शर्मा, सतविन्द्र शंटी, अजय बब्बल और युवा नेता राजेश अग्निहोत्री शामिल हुए।