जालंधर (विनोद बिंटा)- काला सिंघिया रोड कोट सदीक चक्की के निकट शराब का नया ठेका खुल रहा है। जिसको लेकर मोहल्ला निवासियों ने ठेका बंद करवाने के लिए मोर्चा खोल दिया है। वह सड़क के बीच दरियां बिछा कर धरने पर बैठ गए है।
धरने पर बैठी महिलाओं का कहना है कि वह मोहल्ले में ठेका नही खुलने देगी। उनका कहना है कि जिस स्थान पर का ठेका खुलता है। शराब पीने वाले गाली-गलौच करते है। जिसका आसपास रहने वाले घरों पर बुरा असर पड़ता है।