चोरी के 16 बाइक और 11 मोबाइल सहित 3 गिरफ्तार...

जालंधर- देहात क्राइम ब्रांच और पुलिस कमिश्नरेट की टीम ने चोरी के अलग-अलग मामलों में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 2 आरोपियों से 10 बाइक और 11 मोबाइल बरामद किए है, जबकि एक अन्य आरोपी से 6 बाइक बरामद बरामद की है। आरोपियों की पहचान सौरव उर्फ ​​गिट्ठा निवासी लसूड़ी मोहल्ला बस्ती दानिशमंदा, बिन्नी निवासी न्यू नागरा जालंधर और अनमोल कुमार निवासी आदमपुर के रूप में हुई है। देहात सीआईए स्टाफ पुष्प बाली ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई परविंदर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ मिलकर गांव खुर्दपुर के नजदीक नहर के पास नाकाबंदी पर मौजूद थे। नाकाबंदी दौरान एएसआई को गुप्त सूचना मिली की आरोपी अनमोल जोकि 2 पहिया वाहन चोरी करने का आदि है। वह बुलेट बाइक पर नकली नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा है। इस दौरान उनकी टीम ने नाकेबंदी दौरान सामने आ रहे अनमोल को जांच के लिए रोका। आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उससे चोरी के बुलेट सहित 6 बाइक बरामद हुआ। 


इसी तरह सीआईए स्टाफ की पुलिस ने चोर गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 बाइक और 11 टच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर इंदरजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम गश्त के दौरान वर्कशॉप पर मौजूद थी। उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि 2 चोर की बाइक और मोबाइल फोन बेचने की चाह में फुटबॉल चौक से वर्कशॉप चौक की तरफ आ रहे हैं। जिसके बाद उन्होने नाकाबंदी कर सामने से आ रहे बाइक सवार 2 युवकों को चेकिंग के लिए रोका। इस दौरान उसके कब्जे से 1 बाइक और 3 मोबाइल बरामद हुए।  पूछताछ दौरान दोनों के पास से 9 अन्य बाइक और 8 फोन बरामद हुए।

जानकारी के अनुसार आरोपी सोरव उर्फ गिट्ठा पहले मोटरसाइकिल रिपेयरिंग का काम करता था। जोकि गलत संगत में पड़ गया और ड्रग्स लेने लगा। इस दौरान उसने अपने साथी बिन्नी के साथ मिलकर भीड़-भाड़ वाली जगहों से राहगीरों की बाइक और मोबाइल फोन चुराने शुरू कर दिए। जिसे वह सस्ते दामों पर बेच देता था। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है ।

Post a Comment