बाघापुराना- मोगा रोड पर एचडीएफसी बैंक के पास लुधियाना से आ रही सवारियों से भरी पंजाब रोडवेज की बस पलटने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार बस पलटने से कई सवारियां घायल हो गई। जानकारी के अनुसार करीब दोपहर 2.30 बजे लुधियाना से मुक्तसर साहिब जा रही पंजाब रोडवेज की बस जब बाघापुराना के एचडीएफसी बैंक के पास पहुंची तो बस में खराबी आने के कारण एक दम पलट गई। इस हादसे में सवारियां घायल हो गई और मालवा फर्नीचर की दुकान के आगे खड़ी 2 एक्टिवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घायलों को बस से निकलवा कर 108 एंबुलेंस के जरिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। बस पलटने से कोई जानी नुक्सान नही हुआ। ड्राइवर कंडक्टर ने बताया कि बस ब्रेक वाले पैडल में खराबी के कारण पलट गई।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!