2 कैंटरों की टक्कर में 3 लोग घायल, पढ़ें...

लुधियाना- थाना सलेम टाबरी के अधीन आते गांव भट्टियां बेट के पास लुधियाना-जालंधर नेशनल हाईवे पर आज सुबह 2 कैंटरों में हुई भयानक टक्कर के कारण 3 लोगों के घायल होने का समाचार है। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी हरजीत सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि जालंधर-लुधियाना हाईवे पर 2 वाहनों की टक्कर हो गई है जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत  मौके पर पहुंची।


उन्होंने बताया कि अचानक एक कैंटर बेकाबू होकर दूसरे कैंटर के साथ टकरा गया जिसके कारण एक कैंटर सड़क पर पलट गया। इस हादसे में दोनों कैंटर सवार ड्राईवर व एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया।  पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से उठा कर साईड में किया। इसके बाद ट्रैफिक जाम खुलवाया गया।

Post a Comment