दर्दनाक हादसा: करंट लगने से जिंदा जली महिला...

हिसार- जिले के आजाद नगर में बहुत ही दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक महिला करंट लगने से जिंदा जल गई और उसकी मौके पर ही  मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि लोग देख नहीं पाए। लोगों ने तुरंत प्रभाव से बिजली कर्मचारियों के पास फोन करके बिजली सप्लाई बंद करवाई। लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। यह दर्दनाक हादसा शाम करीब 6 बजे हुआ है।  मृतक महिला मोनिका करीब 30 साल की है जिनकी 2 बेटियां है। मोनिका पति बलविंदर पटवार खाना में नौकरी करता है।


थाने के सामने के महिला की सिलाई की दुकान थी।  तुफान के कारण महिला के दुकान का साइन बोर्ड टूट कर लट गया। जब वह बोर्ड को ठीक करने लगी तो बिल्डिंग के साथ से गुजर रहे 11 हजार पावर की लाइन से बोर्ड के लोहे की पाइप टच हो गई। जिसके कारण उसको करंट लग गया। करंट लगने से महिला के शरीर में आग लग गई। 

Post a Comment