पीएम मोदी 28 मई को करेंगे नए संसद भवन का उद्घाटन.....

 नई दिल्ली- नए संसद भवन में लोकसभा को राष्ट्रीय पक्षी मयूर के आकार, वहीं राज्यसभा को राष्ट्रीय पुष्प कमल के आकार की भूकंप रोधी डिजाइन में तैयार किया गया है और इनमें सदस्यों की प्रत्येक सीट ‘डिजिटल प्रणाली और टच स्क्रीन’ से सुसज्जित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को संसद के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। लोकसभा तथा राज्यसभा ने 5 अगस्त, 2019 को सरकार से संसद के नए भवन के निर्माण के लिए आग्रह किया था।

इसके बाद 10 दिसंबर 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद के नए भवन का शिलान्यास किया गया था। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त संसद के 4 मंजिला नए भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। लोकसभा सचिवालय द्वारा संसद भवन पर तैयार की गई पुस्तिका के अनुसार नए संसद भवन के लोकसभा कक्ष में 888 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी और राज्यसभा में 384 सदस्य बैठ सकेंगे। संयुक्त सत्र के दौरान 1272 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसमें कहा गया है कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग नए संसद भवन के निर्माण कार्य के निष्पादन के लिए नोडल एजैंसी है। अगले 100 वर्ष की आवश्यक्ताओं और अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए नए संसद भवन की रूपरेखा मैसर्स एचसीपी डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमैंट प्राइवेट लि. ने तैयार की है और इसका निर्माण मैसर्स टाटा प्रोजैक्ट्स लि. द्वारा किया जा रहा है।

Post a Comment