चोरों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम, नकदी व गहने लेकर चोर फरार..

 बिश्नाह- गांव सिकंदरपुर में चोरों ने  घर को निशाना बनाते हुए 5 लाख नकदी व गहने लेकर चोर फरार हो गए। जिस वक्त घटना को अंजाम दिया गया घर पर कोई नहीं था। घर की मालकिन रीता देवी ने बताया कि वह पति व बेटी के साथ बिश्नाह बैंक में पैसे निकालने आए हुए थे। मेरा बेटा श्रीनगर में है हमने उसको पैसे भेजने अभी कुछ दिन पहले हमने बैंक से एफडी के 5 लाख निकाले थे वो भी चोर ले गए। घर के मालिक बनारसी लाल ने बताया कि हमने अपनी बेटी की शादी के लिए गहने बनाए हुए थे, जिसमें बेटी के लिए एक हार चूड़ियां, कांटे, अंगूठियां, टाप्स व मेरी पत्नी के सभी गहने चोरी हो गए हैं। बनारसी लाल ने बताया कि हम बिश्नाह बैंक में आए हुए थे, जब वापिस आए तो देखा कि बाहर का मेन दरवाजे का लॉक टूटा हुआ था।


वहीं अंदर जाकर देखा तो अलमारी के लॉकर टूटे हुए थे व सामान बिखरा हुआ था।  बिश्नाह थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी शर्मा ने चोरी वाले घटनास्थल का दौरा किया और चोरी का मामला दर्ज करते हुए आगे की छानबीन शुरू कर दी। 

Post a Comment