जालंधर : महिला से मोबाइल छीनकर लुटेरे हुए फरार...

जालंधर- शहर में लूटपाट और चोरी की वारदातों का ग्राफ एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। आज दोपहर स्कूल से बच्चे को लेने पैदल जा रही महिला से मोबाइल छीनकर बाइक सवार लुटेरे फरार हो गए। इस घटना दौरान महिला ने लुटेरों का डटकर मुकाबला किया तो लुटेरों ने पहले महिला से हाथापाई की और उससे धक्का देकर मोबाइल छीनकर फरार हो गए है। हादसे में महिला बुरी तरह से घायल


हो गई। घायल महिला के पति आशीष ने बताया कि उसकी पत्नी मंदीप देवी सरकारी स्कूल से बच्चे को लेने जा रही थी कि स्कूल के पास कृष्णा नगर में 2 बाइक पर सवार होकर 4 लुटेरे आए। जिन्होंने पीछे से उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की। इस दौरान महिला ने लुटेरों का मुकाबला किया तो उक्त लुटेरों ने महिला पर हमला कर उसे गिरा दिया और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। आशीष ने बताया कि इस हादसे में उनकी पत्नी काफी चोटे आई है। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया। आशीष ने बताया कि उक्त सभी लुटेरों के मुंह ढके हुए थे, जिसके कारण किसी लुटेरे की पहचान नहीं हो सकी और उक्त बाइक की नबंर प्लेटें भी नहीं लगी हुई थी। जिस कारण बाइक के नंबर नोट नहीं किए जा सके।

Post a Comment