पुलिस ने चोरी के सामान सहित 8 को किया गिरफ्तार...

जालंधर- थाना नूरमहल की पुलिस ने चोरी के मामले में 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान भूपिंदर सिंह उर्फ भिंदा निवासी चीमा खुर्द, कुलविंदर कुमार निवासी बतूरा, मनोज कुमार उर्फ मोनू के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान, केबल की तारे, मोटरें, तांबा और स्क्रैप सहित अन्य सामान भारी मात्रा में काबू किया है। पुलिस कप्तान हरजिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें थाने में फोन पर चीमा कलां से सूचना मिली थी कि चोरी कर रहे चोरों को लोगों ने काबू किया है। इस दौरान मौके पर पहुंचकर एएसआई सुरजीत सिंह ने आरोपियों को काबू कर थाने ले आई। 

आरोपियों से पूछताछ दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी जिन लोगों को सामान बेचते थे पुलिस ने उनको भी काबू कर लिया है। आरोपियों की पहचान दिनेश कुमार गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, चितरंजन निवासी रविदासपुरा नूरमहल, प्रिंस ढिंगरा निवासी जंडियाला और तरसेम लाल उर्फ बिट्टू कबाड़ियां निवासी सरैनियां के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा नंबर 40 आईपीसी धारा 457, 380, 379 बी, 411, 120/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Post a Comment