जालंधर : पुलिस ने चूरापोस्त सहित 2 को किया गिरफ्तार...

जालंधर- सीआईए स्टाफ की पुलिस ने 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 किलो चूरापोस्त बरामद की है। आरोपी की पहचान रोहित कुमार पुत्र रवि कुमार, निवासी ग्रीन वैली कालोनी, फोलड़ीवाल और महेशी पुत्र साध राम निवासी रामेश्वर कालोनी, आबादपुरा के तौर पर हुई है। सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम नाकेबंदी के दौरान रेलवे कालोनी अकाउंट ऑफिस के बाहर मौजूद थी। जहां उन्होंने संत नगर फाटक की तरफ से आ रहे 2 बाइक सवार युवक देखकर पीछे भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें उनकी टीम ने रोक कर उनकी तालाशी ली तो उनके कब्जे से 5 किलो चूरापोस्त बरामद हुआ।


 पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी रोहित लाडो वाली रोड़, अलास्का चौक के पास चाय और मकैनिक की दुकान की आड़ में ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में 
चूरापोस्त की सप्लाई करने लग गया था। इस काम में महेशी उसकी मदद करता था और वह चोगिटी के पास किसी जानकार से 8 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब लेकर आता था। जिसके बाद दोनों यहां पर अपने पैसे रखकर ज्यादा दामों में सप्लाई करते थे। आरोपियों को अदालत में पेश कर उनका रिमांड हासिल करेंगी, ताकि यह पता चल सके कि आरोपी सप्लाई कहां देने जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

Post a Comment