कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, मौत..

कुरुक्षेत्र- जिले के लाड़वा में पिपली रोड पर कार की टक्कर लगने से साइकिल सवार चौकीदार की मौत हो गई। मृतक गुरचरण सिंह निवासी जैनपुर जाटान दबखेड़ा के हाई स्कूल में कार्यरत था। मृतक के बेटे अरविंद कुमार ने बताया कि उसके पिता घर से अपनी साइकिल पर ड्यूटी के लिए स्कूल जा रहे थे। वह भी अपनी बाइक पर ससुराल में होने वाले जागरण में शामिल होने के लिए यमुनानगर जा रहा था।


जब वह गांव बरहाण मोड़ के पास पहुंचा तो पिपली से आई कार ने पिता की साइकिल के पीछे मार दी। टक्कर लगते ही पिता उछल कर सड़क पर गिरे और बुरी तरह से घायल हो गए। उसने तुरंत अपनी बाइक रोक कर पिता को संभाला और एंबुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान पिता ने दम तोड़ दिया।   पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया। हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है

Post a Comment