जालंधर- एडीसीपीभूपिंदर सिंह ने ए़डीसीपी इंवैस्टीगेशन की कुर्सी का चार्ज संभाला। वह वैस्ट डिविजन में एसीपी की कुर्सी का चार्ज संभाल कर अपने सेवाएं दे रहे थे। अब वह तरकी के बाद एडीसीपी बने है। भूपिंदर सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा
कि उन्हें किसी भी प्रकार की अगर कोई परेशानी है उनके आसपास अगर कोई क्राइम करता है तो वह उन्हें सूचना दें। वह तुरंत कार्रवाही करवाएंगे। नशा माफिया पर नकले कसना भी उनका अहम होगा।