नहर में मिला महिला का शव, पढ़ें...

 टोहाना-  गांव लोहाखेडा से जाने वाली भाखड़ा नहर में अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है। महिला के गले व पैर में जंजीरों से पत्थर बांधे हुए थे। पुलिस को शक है कि महिला की हत्या करके नहर में शव फेंका गया है। जानकारी के अनुसार टोहाना का किला मोहल्ला निवासी आशीष नामक का व्यक्ति जब शाम के समय भाखड़ा नहर के किनारे अपने पालतू कुत्ते को घुमाने गया

था, तो वह जब लोहखेड़ा मे भाखड़ा नहर पुल के पास पहुंचे तो देखा कि नहर में महिला का शव बहता हुआ टोहाना से लोहाखेड़ा जा रहा है।  पुलिस को प्राथमिक जांच में मृत महिला के हाथ में एक कड़ा मिला है, जिस पर इंसां लिखा हुआ है, इससे उसके डेरा श्रद्धालु होने का अंदेशा भी लगाया जा रहा है। ऐसे में पुलिस अब रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 


Post a Comment