जालंधर- सीआईए स्टाफ ने लैदर कॉम्प्लेक्स में नाकाबंदी करके एक युवक को 315 बोर की देसी पिस्तौल समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रत्न शेख पुत्र दौलू शेख निवासी वैस्ट बंगाल हाल निवासी न्यू अनूप नगर लैदर काम्पलैक्स के तौर पर हुई है। आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही सीआईए स्टाफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंद्रजीत सिंह सैनी ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि लेदर काम्पलैक्स में एक युवक वारदात की फिराक में है जिसके पास अवैध हथियार भी है। पुलिस ने ट्रैप लगाकर रतन शेख को काबू कर लिया। आरोपी ने माना कि वह उक्त पिस्तौल अपने साथी के साथ जाकर यूपी से लेकर आया था। आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है।
