उत्तर प्रदेश- गाजियाबाद में मसूरी फ्लाईओवर पर जाते समय बीती रात करीब 10 बजे अचानक ट्रक में आग लग गई। इस घटना से बहुत नुकसान हुआ। बताया जा रहा है कि, जब ट्रक मसूरी फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचा तो इंजन में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। हालांकि ड्राइवर ने ट्रक में रखे फायर सिलेंडर से आग बुझाने की कोशिश की। आग बुझने के बजाय बढ़ने लगी। तो ड्राइवर घबरा गया और उसने मौके पर खिड़की से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इसके बाद ड्राइवर ने दमकल विभाग के कंट्रोल रूम को सूचना दी।
आग इतनी भीषण हो गई की दमकल विभाग की गाड़ी के आने से पहले ही ट्रक में रखा परचून का सारा सामान जलकर राख हो गया। विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। ट्रक में लगी आग को तो बुझा तो लिया गया, लेकिन ट्रक में मौजूद सामान नहीं बच सका। लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।