सेना ने एलओसी के पास संदिग्ध गतिविधियों के बाद की गोलीबारी...

जम्मू-कश्मीर- पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा  के नजदीक सीमा पर लगी बाड़ के पास संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए सेना ने बुधवार को गोलीबारी की। अधिकारियों ने बताया कि गुलपुर सेक्टर के करमारा गांव में सुबह करीब 4 बजे गोलीबारी की सूचना मिली, लेकिन किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि सीमा पार से इस तरफ घुसने की कोशिश कर रहे कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियों के बाद सेना के जवानों ने छोटे हथियारों से गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है। 


Post a Comment