हमीरपुर- जिले के मुस्करा क्षेत्र में बारातियों से भरी एक बस के अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरने से 2 लड़कों की मृत्यु हो गई तथा 14 अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कुरारा से छतरपुर जा रही बारातियों से भरी एक बस मुस्करा क्षेत्र में एक वाहन से आगे निकलने की कोशिश में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पलटी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में अरसलान (12) और शादमान (12) नामक लड़कों की मृत्यु हो गई। उनके अनुसार घायल 14 अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे है।