अंबाला- सेंट्रल जेल में बदमाश वैकेंट गर्ग ने अपने साथियों के साथ वार्डर पर पैंचकस से जानलेवा हमला बोल दिया। गनीमत रही कि आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे जेल स्टाफ ने वार्डर को हमलावरों की चुंगल से छुड़ाया। अंबाला सेंट्रल जेल अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है कई बार जेल से मोबाइल मिलने के मामले सामने आते है। तो कैदियों की मारपीट के मामले सामने आते है पर लेकिन इस बार तो जेल में बंद बदमाश वैकेंट गर्ग ने अपने साथियों के साथ वॉर्डर पर ही पेचकस से जानलेवा हमला कर दिया। गनीमत ये रही कि वार्डर रमेश सिंह की आवाज सुन कर वहा बाकी का जेल प्रशासन पहुंचा और वार्डर को बदमाशो से चंगुल से छुड़वाया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए शहर के नागरिक अस्पताल लेकर जाया गया, वह उसका उपचार जारी है। बलदेव नगर थाना एसएचओ राम कुमार ने बताया की उन्हें कल शाम को सूचना मिली थी कि जेल में 2 गुट आपस में लड़ाई कर रहे है। जिसको रोकने के लिए जब जेल वार्डर गया तो वंकैत गर्ग और उसके साथियों ने वाडर पर नुखिली चीज से हमला कर दिया। इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही जारी है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!