बड़ा हादसा : 2 बच्चों सहित मां की मौत...

मुल्लांपुर दाखा- तेज रफ्तार सियाज कार ने बीती रात करीब 12 बजे एक मां व उसके 3 बच्चों को टक्कर मार दी जिससे 2 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल मां की अस्पताल में मौत हो गई। एक बच्चा अस्पताल में भर्ती है। एएसआई धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि चंद्र कला देवी पत्नी मुकेश सादा गांव बबहान जिला खगडिय़ा (बिहार) अपने 3 बच्चों को लेकर दाखा गांव जा रही थी कि तभी पीछे से एक तेज रफ्तार सियाज कार ने उन्हें चपेट में ले लिया, जिससे 2 बच्चों राजन (4) व जानकी (3) की मौके पर ही मौत हो गई 


Post a Comment