नई दिल्ली- तमिलनाडु के कडलूर जिले में सोमवार को 2 निजी बस में आमने-सामने की टक्कर होने से 4 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 70 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पनरुट्टि के मेलपट्टाम्बाक्कम में हुए इस हादसे में दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और इस हादसे के तत्काल बाद आम नागरिकों और पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। पुलिस ने बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि हादसे का सटीक कारण क्या है, लेकिन शुरुआती जांच से पता चला है कि एक बस का आगे का एक टायर फट गया था, जिसके कारण चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस सामने से आ रही एक अन्य बस से टकरा गई।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!