तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों सहित 3 बच्चों की मौत....

नई दिल्ली- बिहार में औरंगाबाद जिले में सोमवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया, जहां तालाब में डूबकर 3 बच्चों की मौत हो गई। मरने वालों में 2 सगे भाई शामिल हैं तो एक अपने पिता की इकलौती संतान थी। मृतकों की पहचान जम्होर गांव निवासी गोपाल यादव के छह वर्षीय पुत्र आयुष कुमार, चार वर्षीय पुत्र पियूष कुमार तथा गोविन्द यादव के पांच वर्षीय पुत्र तेजस्वी यादव के तौर पर हुई है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों मे कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार, घटना जिले के जम्हौर थाना क्षेत्र की है।  बताया जा रहा है कि 3 बच्चे दोस्त थे और एक-साथ घूमने के लिए निकले थे। इस दौरान वे एक तालाब में नहाने के साथ ही उसकी मेड़ पर खेलने लगे। खेलते-खेलते तीनों का पैर फिसल गया और तालाब में गिर गए। तालाब ज्यादा गहरा होने के कारण तीनों बच्चे डूबने लगे। 


Post a Comment