3 मंजिला इमारत में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां मौके पर पहुंची....

 नई दिल्ली- पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी इलाके से भयंकर आग की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक एक 3 मंजिला इमारत में आग  लगने की सूचना है। लगभग 200 स्क्वायर फीट एरिया में फैले इस फैक्ट्री में सुबह 6 बजे के आसपास आग लगी थी। आग की सूचना पर मिलने के तत्काल बाद फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां  मौके पर पहुंच गई है।  जानकारी के मुताबिक सर्जिकल इक्विपमेंट के गोदाम में आग लगी । पश्चिमी दिल्ली स्थित मायापुरी के जिस बिल्डिंग में आग लगी है, उसमें बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर और ऊपर 3 मंजिल तक बना हुआ है। यह बिल्डिंग इंडस्ट्रियल एरिया में है। जिस फैक्ट्री में आग लगी है, उसके आसपास भी कई फैक्ट्रियां है, अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है

आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि डिवीजनल ऑफिसर वेदपाल, असिस्टेन्ट डिवीजनल ऑफिसर रविन्द्र सिंह और आरके यादव को भी मौके पर भेजा गया जिस फैक्ट्री में आग लगी उसके आसपास और भी कई फैक्ट्रियां है। आग की इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

Post a Comment