जानिए आज क्या है सोना-चांदी के भाव, पढ़ें..

 नई दिल्ली- कीमती मेटल्स में आज सोना और चांदी मिलाजुला ट्रेड दिखा रहे है। एमसीएक्स पर सोने में जहां मामूली तेजी है वहीं चांदी  में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है। हालांकि अगर रिटेल सर्राफा बाजार से सोना खरीदना है तो आज आपको काफी बचत हो सकती है क्योंकि इसके दाम 60,000 रुपये से नीचे आ चुके है। एमसीएक्स पर सोना 26 रुपये की मामूली तेजी के साथ 58835 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। गोल्ड के रेट में आज 58751 रुपये तक के निचले स्तर देखे जा रहे है इसके ऊपर के स्तर देखिए तो ये 58865 रुपये तक गया था सोने के ये दाम इसके अगस्त वायदा के लिए है। चमकीली मेटल चांदी में आज 100 रुपये से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है। चांदी में 104 रुपये से ज्यादा की कमजोरी के साथ 0.15 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। चांदी आज 70283 रुपये प्रति किलो के रेट पर ट्रेड कर रही है।


Post a Comment