जालंधर- थाना रामामंडी की पुलिस ने चोरी के मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान करण निवासी बशीरपुरा, रोमन निवासी संतोषी नगर और रजत निवासी सूर्या एनक्लेव के तौर पर हुई है। आरोपियों के कब्जे से 2 मोटरसाइकिल, एक गाड़ी और अन्य सामान बरामद किया है।
थाना प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई सतनाम सिंह को गुप्त सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर उनके खिलाफ आईपीसी धारा 417, 380 और 411/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी।
