जालंधर- थाना-3 की पुलिस ने वाहन गिरोह चोर का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता हासिल करते हुए 3 आरोपियों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान जोन कुमार उर्फ जोनी निवासी माडल हाउस, राजेश कुमार उर्फ देसी पुत्र गोबिंद राय, अमनदीप उर्फ मोनू पुत्र सुखपाल सिंह निवासी रमेश्वर कालोनी न्यू माडल टाउन के तौर पर बताई गई है। एसीपी दमनवीर सिंह, थाना प्रभारी गगनदीप सिहं सेखों ने बताया कि विवेक सहगल पुत्र सुशील सहगल निवासी फ्लेट नंबर 1303 हमिल्टन मेंफेयर रैज़ीडैंसी 66 फुटी रोड में थाने सूचना दी कि 5 जून को देर रात उनकी दुकान कुंदन लाला, चमन लाल एंड संस मंडी रोड पुराना रेलवे रोड
साइकिलों की दुकान से अज्ञान व्यक्ति चोरी करके ले गए। मामला दर्ज करके जांच शुरु कि जिसमें जोन कुमार उर्फ जोनी, अमनदीप सिंह उर्फ मोनू राजेश कुमार उर्फ देसी को गिरफ्तार किया। अदालत में पेश करके 2 दिन का पुलिस रिमांड लेकर रिमांड दौरान आरोपियों के कब्जेसे 3 मोटरसाइिल, 4 साइकिल, 35 डब्बे चप्पलां, 2 एलइडी टीवी, एक साइकिल रेहड़ी, 1 सब्बल बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ पहले भी थानों में मामले दर्ज है। अमनदीप उरफ मोनू प्रसिद्ध गायक का रिश्तेदार है।
