अजीत अखबार के संपादक को हाईकोर्ट से मिली थोड़ी राहत, पढ़ें..

चंडीगढ़ : अजीत अखबार के संपादक डॉ. बरजिंदर सिंह हमदर्द को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से आज थोड़ी राहत मिली है। विजिलेंस द्वारा हमदर्द को तलब किए जाने को लेकर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जिसके बाद हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले में कोई भी जबरदस्ती कदम नहीं उठाया जाना चाहिए। इस संबंध में याचिकाकर्ता को एक प्रश्नावली सौंपी जाएगी और इसका जवाब देने के लिए याचिकाकर्ता को 2 सप्ताह का समय दिया जाएगा।


यह भी कहा गया है कि एफआईआर रजिस्ट्रेशन के बाद 7 दिन का नोटिस दिया जाएगा। कोर्ट ने यह भी कहा है कि डॉ. बरजिंदर सिंह हमदर्द को विजिलेंस दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है। बता दें कि जंग ए आजादी मैमोरियल की उसारी में घपला होने की आशंका में विजिलेंस ने हमदर्द को नोटिस भेजकर बुलाया था।


Post a Comment