पाकिस्तानी ड्रोन ने दी दस्तक, करोड़ों की हेरोइन बरामद....

तरनतारन- भारतीय सीमा में पाकिस्तानी ड्रोन ने एक बार फिर से दस्तक दी। जिसके बाद तुरंत बीएसएफ और पुलिस द्वारा चलाए गए तालाशी अभियान के दौरान 2.5 किलो हैरोइन और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।  हैरोइन की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार जिले अधीन आती भारत-पाकिस्तान सरहद के सैक्टर अमरकोट अधीन बीओपी करनेल सिंह वाला के जरिए देर रात पाकिस्तान ड्रोन की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद सरहद पर तैनात बीएसएफ की 103 बटालियन और थाना खालड़ा की पुलिस हरकत में आई।


डीएसपी भिक्खीविंड प्रीतइंदर सिंह ने बताया कि तुरंत खालड़ा और बीएसएफ के इलाके को सील करते हुए तलाशी अभियान चलाया गया, जिस दौरान टीम द्वारा 1 पैकेट हैरोइन बरामद की गई। इस खेप को लेने पहुंचा संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख अंधेरे का फायदा उठाते हुए अपना मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से फरार हो गया।  थाना खालड़ा में मामला दर्ज कर, आरोपी की तालाश शुरू कर दी है।

Post a Comment