पुलिस ने अवैध शराब सहित एक को किया गिरफ्तार...

 जालंधर-  जालंधर देहाती की पुलिस टीम ने अवैध शराब सहित एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गणेश कुमार उर्फ ​​बंटी पुत्र कश्मीरी लाल निवासी मकान नंबर बी1/454 गली नंबर 4 मोहल्ला आनंद नगर थाना डिवीजन नंबर 01 जालंधर के तौर पर हुई है। इंचार्ज क्राइम ब्रांच जालंधर ग्रामीण एसआई पुष्प बाली ने बताया कि 9 जून को एएसआई बलविंदर सिंह साथी कामचार्य के साथ मकसूदां से नंदनपुर, हीरापुर, हेलरा आदि में चेकिंग करते हुए जा रहे थे, तभी एक सेंट्रो कार आते हुए दिखी लेकिन पुलिस को देख वह पीछे भागने लगा, जिसे एएसआई बलविंदर सिंह ने शक के मद्देनजर रोक लिया और गाड़ी की तलाशी ली। उसकी कार से 25 पेटी (02 लाख 25 हजार एमएल) 2 अलग-अलग ब्रांड की अवैध शराब मिली। आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है। 



Post a Comment