लुटेरों ने आंखों में स्प्रे डाल उड़ाए सोने के गहने...

 जालंधर- शहर के मेन बाजार में  फुलां वाला चौक के पास 2 युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लुटेरों ने बैग में सोने के गहने लेकर जा रहे युवक को निशाना बनाया है। लुटेरों ने युवक की आंखों पर सबसे पहले स्प्रे डाली और सोने के गहने वाला बैग उड़ा फरार हो गए।  घटना की सूचना फिलहाल पुलिस को दे दी गई है तथा मामले की तफ्तीश जारी है।  पीड़ित सागर ने बताया कि वह अपनी दुकान जोकि हनुमान चौक के नजदीक है। वहां से सामान लेकर निकला तो रास्ते में पीछे से आ रहे 2 युवकों ने उसके मुंह में स्प्रे मारी। जिसके बाद वह बौखला गया और इस दौरान दोनों बैग लेकर फरार हो गए।


Post a Comment