जालंधर- काला संघिया और आसपास के गांवों में चोरी व लूटपाट की घटना से लोग दहशत में हैं। लुटेरों ने लूट की नीयत से काम से लौट रहे व्यक्ति पर दातर से हमला कर दिया, जिससे उसकी बाजू की हड्डी 3 जगह से टूट गई। सेवा सिंह निवासी केसरपुर जालंधर में फैक्ट्री में काम करता है। वह शाम 6 बजे साइकिल पर सवार होकर कुहाला से सुखानी वाली सड़क आ रहा था तो मोटरसाइकिल सवार 2 व्यक्तियों ने लूटपाट की नीयत से उसको रोका और दातर से उसके सिर पर हमला कर दिया। पीड़ित ने बचाव के लिए बाजू आगे कर दी जिससे उसकी बाजू की हड्डी 3 जगह से टूट गई।
लुटेरे व्यक्ति से मोबाइल और 3 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। पीड़ित काला संघिया पुलिस चौकी में लूटपाट की शिकायत दर्ज करवाने गया तो कर्मचारियों ने कहा कि यह एरिया थाना लांबड़ा के अधीन आता है। इस घटना संबंधी जब लांबड़ा के प्रभारी अमन सैनी से बातचीत की तो उन्होंने कहा हमारे पास कोई भी सूचना नहीं हैं अगर हमारे पास मामला आएगा कार्रवाई की जाएगी।