जालंधर(विनोद बिंटा)- महानगर का आजकल यह हाल हो गया है कि महानगर की गलियों में अवैध शराब का धंधा जोरों पर चल रहा है। नशा तस्कर खुलेआम होम डिलीवरी, गलियों के कौनों के साथ- साथ खुलेआम अवैध शराब बेचकर मोटी चांदी कूट रहे है। इस मोटी कमाई का कुछ हिस्सा नशा तस्करों का साथ देने वाले नेताओं को भी जा रहा है। इनके संरक्षण के कारण महानगर की गलियों में अवैध शराब का धंधा करने वाले तस्करों ने अपने पैर मजबूती से अजमाए हुए है। इसका सीधा-सीधा असर सरकारी खजानों पर पड़ रहा है। आज कल महानगर में कुछ नेताओं का यह हाल है कि वह जिस स्थान पर नया सरकारी ठेका या फिर अवैध शराब तस्करों पर नकेल डालने के लिए ठेका ब्रांच खुलनी हो वहीं पर कुछ नेता अपनी कमाई में कमी न आए इस, कारण सरकारी ठेके का विरोध करना शुरु कर देते है। ऐसे नेता अपने लीडर के नाम का सहारा लेकर उसे भी बदनाम करते हुए नजर आ रहे है।
ऐसे कई मामले सामने आ चुके है। सरकारी विभाग भी ऐसे नेताओं से परेशान है। हालांकि जिस स्थान पर सरकारी ठेका या फिर सरकारी ठेके की ब्रांच खुलनी हो वहां पर अफसरों द्वारा मौके पर पहुंच कर जांच एक्साइज़ विभाग एक्ट के हिसाब से जो कागजातों की प्रक्रिया पूरी की होती है। इसके बावजूद भी नेता अपनी टांग फंसाने में परहेज नही करते। अपनी सरकार के ही खिलाफ पब्लिक का सहारा लेकर विरोध कर देते है। आजकल महानगर में कुछ ऐसा ही चल रहा है। वीबीन्यूज़24 जल्द खुलासा करेगा कुछ ऐसे नेताओं का।