अंतराराष्ट्रीय बॉक्सर के कोच के बेटे का मिला शव..

झज्जर- रोहतक जेएलएन नहर में डूबे युवक अंगद का शव लोहारू फीडर की बाकरा हैड में मिला है। मृतक अंगद बॉक्सर अमित पंघाल के कोच अनिल धनखड़ का बेटा है। गोताखोर अंगद के शव की तलाश पिछले 3 दिनों से कर रहे थे। बता दें कि मृतक अंगद धनखड़ 6 जून को रोहतक के मायना गांव के पास जेएलएन नहर में दोस्तों के साथ नहाने उतरा था। वहां डूबने से उसकी मौत हो गई थी। रात के समय झज्जर जिले के गांव बाकरा के पास से गुजर रही नहर में शव मिला है। मृतक अंगद भी बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ले रहा था। मृतक के शव का पोस्टमार्टम नागरिक अस्पताल में कराया जा रहा है। 


Post a Comment