सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत...

 फिरोजाबाद - उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के रजाबलि क्षेत्र में  अनियंत्रित डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रजाबलि इमलिया उमरगढ़ निवासी ओमपाल (32) ने भागवत कथा का आयोजन कराया था वह उसके समापन समारोह के लिए थाना नारखी के नगला बीच से सामान खरीद कर अपने गांव लौट रहा था कि वह तजापुर चौकी के समीप पहुंचा ही था। इस बीच तेज गति से आ रही एक डीसीएम ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी जिससे  बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और उसे गंभीर चोट आई। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई।


Post a Comment