फाजिल्का- अबोहर के गांव दीवानखेड़ा में छप्पड़ में ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने ट्रैक्टर कंपनी व डीलरों की लापरवाही से यह हादसा होने का आरोप लगाते हुए कारवाई की मांग की है। खुइयां सरवर पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयानों पर कारवाई की जाएगी। जानकारी अनुसार गांव दीवानखेडा निवासी सुरेश कुमार 22 साल पुत्र मिलख राज के परिजनों ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले दो ने ट्रैक्टर लिए थे। कुछ दिनों से उनके ट्रैक्टर में कुछ दिक्कत आ रही थी जिस बारे में उन्होंने स्थानीय डीलर व कंपनी को सूचना दी। जिनकी शिकायत पर कंपनी के अधिकारी व स्थानीय डीलर वीरवार शाम उनके गांव पहुंचे व ट्रैक्टर में आ रही दिक्कत बारे जानकारी लेकर ट्रैक्टर को ठीक कर दिया। इसके बाद उन्होंने सुरेश को ट्रैक्टर चलाकर देखने को कह दिया। कंपनी अधिकारियों की मौजूदगी में जब सुरेश ट्रैक्टर लेकर घर से अभी 50 मीटर की दूरी पर ही गया था कि ट्रैक्टर की ब्रेक नहीं लगे व ट्रैक्टर छप्पड़ में पलट गया जिसके नीचे सुरेश दब गया। हालांकि लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकाल लिया व पहले शहर लाकर प्राइवेट डाक्टर को दिखाया। जिसने सुरेश कुमार को मृत घोषित कर दिया व इसके बाद परिजन उसे सरकारी अस्प्ताल में लेकर पहुंचे लेकिन तब तक सुरेश दम तोड़ चुका था। पुलिस ने मृतक के शव को यहां के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!