तेज हवाओं के कारण टूटे शीशे, वाहन हुए क्षतिग्रस्त, 'ऑरेंज' अलर्ट जारी...

नई दिल्ली- चक्रवाती तूफान बिपारजॉय से भयंकर तेज हवाएं देखने को मिली। गुरुवार की रात तटीय गुजरात में दस्तक देने के बाद अब उदयपुर और बाड़मेर जिलों सहित राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि चक्रवात बिपारजॉय 16 जून को दक्षिण-पूर्व पाकिस्तान से सटे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और धोलावीरा से लगभग 100 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में कच्छ के ऊपर एक 'डीप डिप्रेशन' में कमजोर होता दिखाई दिया और गुजरात में इसके लैंडफॉल के बाद राजस्थान में एंट्री करने वाला।  मौसम विभाग ने शनिवार के लिए बाड़मेर, जालौर, सिरोही और पाली के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. बाड़मेर से गुजरने वाली 14 ट्रेनें रद्द कर दी गई है। जबकि उदयपुर से दिल्ली और मुंबई की 2 उड़ानें भी रद्द की गई है। चक्रवात बिपरजोय के प्रभाव से, पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, सिरोही, उदयपुर, जालोर, जोधपुर जिलों में शनिवार सुबह भारी वर्षा हुई, साथ ही 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। 


Post a Comment