120 फुटी रोड पर सरकारी अस्पताल के बाहर नशेड़ियों का जमावड़ा, खुलेआम हो रहा है गोलियां बेचने का धंधा...

जालंधर(विनोद बिंटा)- वैस्ट हलका थाना-5 के अंतर्गत पड़ते 120 फुटी रोड पर सरकारी अस्पताल के बाहर हर समय नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। सरकारी अस्पताल के गेट के बाहर खुलेआम गोलियां बेचने का धंधा हो रहा है। जानकारी के अनुसार नशा छुड़ाओ केंद्र से नशा छोड़ने वाले युवकों को हर रोज गोलियां दी जाती है। इसी गोलियों का कुछ लोग नशे के तौर पर इन्हें बेचकर अपना धंधा जमाए बैठे है। हर समय अस्पताल के बाहर गोलियां (दवाइयां) बेचने वाले खुलेआम गोलियां बेचने का धंधा करते हुए नजर आएंगे। लेकिन वैस्ट हलके की पुलिस जानकार भी अंजान बनी हुई है। बाबू जगजीवन राम चौक के निकट सब्जी मंडी लगती है। यह नशेड़ी सुबह से लेकर शाम तक सरकारी अस्पताल के बाहर इकट्ठ करके खड़े रहते है और शाम के समय सब्जी मंडी मे घुसकर चोरी और छीना झपटी की वारदातों को अंजाम देते है। सरकारी अस्पताल के आसपास हर रोज कही न कही वाहन चोरी और छीना झपटी की वारदात होती हुई नजर आती है। सरकारी अस्पताल के आसपास सब्जी या अन्य सामान बेचने वाले इन नशेड़ियों से परेशान है। कुछ दुकानदार बताते है कि उनकी दुकानों पर हर रोज कोई न कोई सामान चोरी हो ही जाता हैवह इन नशेड़ियों की दहशत में अपना धंधा कर रहे है। हालांकि पीसीआर टीमें इस चोक के इर्द-गिर्द चक्कर लगाती रहती है। गोलियां बेचने का धंधा करने वालों पर न जाने इन पुलिस मुलाजिमों की निगाह इन पर क्यूं नही पड़ती। यह पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान है। हालांकि पंजाब सरकार की और से पंजाब को नशा मुक्त करने का अभियान शुरु किया गया है। लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नही मिल रहा है।


Post a Comment