मॉडर्न जेल से 16 मोबाइल बरामद, पढ़ें...

फरीदकोट- मॉडर्न जेल एक बार फिर विवादों में नजर आ रही है। जेल के अंदर तलाशी अभियान के दौरान जेल परिसर में 16 मोबाइल फोन लावारिस हालत में मिले, इसके अलावा चार्जर, डेटा केबल और कुछ बैटरी भी बरामद हुए।जेल प्रशासन की शिकायत पर नगर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ 2 अलग-अलग मामले दर्ज किये हैं।  पुलिस प्रमुख गुरिंदर पाल सिंह ने बताया कि जेल प्रशासन को मिले शिकायत पत्र के मुताबिक तलाशी अभियान के दौरान जेल प्रशासन को जेल के अंदर लावारिस हालत में 16 मोबाइल और कुछ चार्जर हीटर स्प्रिंग और 64 जर्दे की पुड़िया बरामद हुईं। आशंका है कि ये सामान जेल के बाहर से लाकर जेल में फेंका गया है, जिसके लिए अज्ञात लोगों के खिलाफ 2 अलग-अलग मामलें दर्ज किए गए है।  जल्द ही इसकी जानकारी जुटाई जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी


Post a Comment