पुलिस ने विदेशी लोगों से ठग्गी करने वाले 2 किए गिरफ्तार...

जालंधर-  पुलिस ने साइबर ठगी करनी वाले 2 पढ़े लिखें नौजवानों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 7 कंप्यूटर, 3 लैपटॉप, 2 मोबाइल फ़ोन, 4 (I.P). फोन के साथ मे नगदी बरामद कि गई है। आरोपियों की पहचान आनंद कुमार और रोहित के तौर पर हुई है। बता दें इन लोगों ने एनआरआई  मैरिज सर्विस नाम का ऑफिस चला रहे थे और ऑनलइन वेबसाइट कि मदद से विदेश में बैठे लोगों को फेक रिश्ते के प्रोफाइल भेज कर उनसे फीस के नाम पर पैसे ठग रहे थे। डीसीपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि एनआरआई  मैरिज सर्विस के नाम से एक वेबसाइट चला कर विदेश मे बैठे लोगों को फेक रिश्ते के प्रोफाइल भेज कर यह लोग ठगी कर रहे थे। अभी तक इनके 4 अकाउंट सामने आये है जिसमे करोड़ो का ट्रांजैक्शन हुआ है।  यह लोग अपनी शिक्षा का गलत फायदा उठा कर, लोगों के साथ ठगी कर रहे थे। फिलहाल इनसे से पूछताछ की जा रही है कि इस रैकेट में कौन-कौन शामिल है।


Post a Comment