चंडीगढ़- पंजाब में आने वाले दिनों के दौरान एक बार फिर भारी बारिश हो सकती है। इसके चलते मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इस बारे में बातचीत करते हुए पंजाबी खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी मौसम विभाग के विशेषज्ञ ने कहा कि आने वाले दिनों के दौरान पंजाब में भारी से मध्यम बारिश हो सकती है।
पंजाब में एक बार फिर मॉनसून सक्रिय होने जा रहा है जिसके चलते 2 और 3 अगस्त को ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार होशियारपुर, रूपनगर, पठानकोट और नवांशहर में भारी बारिश हो सकती है जबकि पंजाब के बाकी हिस्सों में भारी से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा तेज हवाओं से गर्मी से राहत मिल सकती है।