हमीरपुर- अवाहदेवी से हमीरपुर जा रही एक निजी बस सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे टौणीदेवी स्कूल के ऊपर सड़क से एक तरफ हवा में लटक गई। बस में बैठे 42 यात्रियों की जान खतरे में आ गई क्योंकि बस कभी भी नीचे सरकारी स्कूल की बिल्डिंग पर गिर सकती थी। बस में फंसे यात्रियों को खिड़कियों से बाहर निकाला। सोमवार होने के चलते बस में यात्रियों की तादाद ज्यादा थी और अधिकतर बस में बच्चे व महिलाएं सवार थीं।
गनीमत यह रही कि बस का पिछला हिस्सा सड़क के पैरापिट और अगला हिस्सा बिजली के खंभे के साथ अटक गया और बस मिट्टी में धंस गई थी। बस चालक पवन कुमार व परिचालक राज कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि स्टेयरिंग की रॉड टूटने से स्टेयरिंग फ्री हो गया और बस बेकाबू हो गई। उन्होंने बताया कि बस में बैठे 42 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है तथा किसी को कोई चोट नहीं आई है।