गांजा सहित 2 गिरफ्तार....

जालंधर- सीआईए स्टाफ की पुलिस ने गांजा सहित 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मुरतजा अंसारी पुत्र इशूब अंसारी निवासी बशीरपुरा, उदयवीर पुत्र रामपाल निवासी गोतम बुध नगर उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है। थाना प्रभारी इंदरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोआबा चौक नाकाबंदी के दौरान एक ऑटो नंबर PB-08-FB-8520 को रोक कर ऑटो चालक ने अपना नाम मुरतजा अंसारी और पास सीट में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम उदयवीर बताया, जिसने अपने पास एक प्लास्टिक का बोरा रखा हुआ था, बोरे को खोलकर चैक किया तो उसमें से 8 किलो 850 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Post a Comment