अस्पताल में लगी आग, मची अफरा तफरी, पढ़ें...

नई दिल्ली-  गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक बहुमंजिला अस्पताल के बेसमेंट में आग लग गई, जिसके बाद एहतियात के तौर पर करीब 100 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित निकाला गया। साहीबाग पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार, सुबह साढ़े 4 बजे राजस्थान अस्पताल  के बेसमेंट में आग लग गई। पुलिस निरीक्षक एम डी चंपावत ने बताया दमकल कर्मी आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं। अस्पताल के बेसमेंट से लगातार धुंआ निकल रहा है। उन्होंने कहा कि करीब 100 मरीजों को एहतियात के तौर पर अस्पताल से बाहर ले जाया गया है। अस्पताल का संचालन एक परमार्थ ट्रस्ट करता है


Post a Comment