चोरी के मोटरसाइकिल सहित एक गिरफ्तार..

 जालंधर(हेमा)- थाना-5 की पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान पंकज कुमार उर्फ पैंटू पुत्र पूर्ण चंद निवासी लसूड़ी मोहल्ला, हाल निवासी बदरी कालोनी बस्ती दानिशमंदा के तौर पर हुई है। थाना प्रभारी रविंदर कुमार ने बताया कि एएसआई अवतार सिंह पुलिस पार्टी सहित रंग वाली फैक्टरी लसूड़ी मोहल्ले मौजूद थे, एएसआई ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चोरी के मोटरसाइकिल नंबर PB-08-BU-6338 हांडा रंग लाल पर आरोपी कोट सदीक से लसूड़ी मोहल्ले की तरफ आ रहे है। इसी दौरान आरोपी को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी के घर से एक और मोटरसाइकिल PB-08-CW-3814 बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर लिया है।


Post a Comment