सीएम भगवंत मान ने पंजाबवासियों से की खास अपील...

चंडीगढ़- मानसून की भारी बारिश ने पंजाब सहित पूरे उत्तर भारत सहित देश के अधिकतर हिस्सों में उथल-पुथल मचा दी है। इसी बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाबवासियों से खास अपील करते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है। मुख्यमंत्री ने लिखा  पंजाब के लोगों को मेरी अपील है कि किसी तरह की घबराहट में ना आएं। मैं पंजाब के हर छोटे-बेटे अधिकारियों से पंजाब के कोने-कोने से पानी की पल-पल की जानकारी ले रहा हूं। कुदरती आफत है, एक होकर इका सामना करेंगे। सरकार लोगों के साथ है, हर संभव सहायता की जाएगी। बता दें कि पंजाब में सतलुज नदी उफान पर है जिससे जालन्धर ग्रामीण क्षेत्र के शाहकोट-लोहियां के आसपास 50 निचले और बाढ़ संभावित गांवों को खाली कराने के लिए कहा गया है। गोताखोरों को अलर्ट पर रखा गया है। भारी बारिश से भाखड़ा डैम पुल से कुछ ही दूरी पर नैना देवी मार्ग पर बने चैक पोस्ट के निकट लैंड स्लाइडिंग से इस मार्ग को अगले निर्देशों तक बंद कर दिया गया।


Post a Comment