पुलिस ने भगौड़ा गैंगस्टर किया गिरफ्तार, पढ़ें.....

लुधियाना : सीआईए टीम ने अब लंबे समय से भगौड़ा चल रहे गैंगस्टर जतिंदर सिंह उर्फ जिंदी को गिरफ्तार किया है। आईपीएस तुषार की टीम ने गैंगस्टर को जालंधर देहाती फिल्लौर के पास से गिरफ्तार किया है। उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। जिंदी व उसके साथियों ने सीआईए स्टाफ को स्विफ्ट कार से कुचलने की 9 महीने पहले कोशिश की थी। इंचार्ज राजेश शर्मा ने बदमाश को पकड़ने के लिए टायर पर 2 फायर भी किए थे, लेकिन बदमाश फरार हो गया था। बदमाश जिंदी डेढ़ वर्ष से विभिन्न मामलों में भगौड़ा चल रहा है।


Post a Comment