कपूरथला- थाना सुल्तानपुर लोधी के अधीन पड़ते गांव मोठांवाल के समीप मोटर पर कुछ युवकों के साथ कथित तौर पर नशा करते समय ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई। हालांकि परिवार ने ओवरडोज के आरोपों को नकारा है, उन्होंने कहा कि उनके लड़के का कत्ल हुआ है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक को एक दिन पहले उसका दोस्त उसी के मोटरसाइकिल पर अपने साथ ले गया था। देर रात तक वह वापिस घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। मगर कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन
दोस्तों की मोटर से उसका मोटरसाइकिल व युवक बेहोशी की हालत में मिला। उसके पास एक सिरिंज भी पड़ी हुई थी। परिजन उसे तुरंत कपूरथला के एक प्राइवेट अस्पताल ले आए। जहां पर ड्यूटी डाक्टर ने उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक युवक की माता के बयानों पर 2 भाईयों सहित 3 लोगों के खिलाफ धारा 304 व 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है।